Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगराडेढ़-डेढ़ लाख में दो मौसेरे भाइयों को 'लुटेरी दुल्हन': सुहागरात के बाद...

डेढ़-डेढ़ लाख में दो मौसेरे भाइयों को ‘लुटेरी दुल्हन’: सुहागरात के बाद गहने-नकदी लेकर फरार

​आगरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लेकर शादी करने वाली दो लुटेरी दुल्हनों ने मौसेरे भाइयों को ठग लिया। शादी के कुछ दिन बाद ही एक दुल्हन गहने और नकदी लेकर फरार हो गई, जबकि दूसरी को भागने से पहले ही परिजनों ने पकड़ लिया। इस घटना से पीड़ित दूल्हे और उनका परिवार सदमे में है।

क्या है पूरा मामला?

नेताजी नगर, नामनेर निवासी अमन जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने और उनके मौसेरे भाई रानू ने रिश्तेदार शेरू जैन और उसके साथियों मुकेश और रिया के माध्यम से शादी की बात तय की। आरोपियों ने गरीब परिवार की लड़कियों से शादी कराने के नाम पर दोनों भाइयों से 3 लाख रुपये (डेढ़-डेढ़ लाख प्रति भाई) लिए थे।

यह भी पढ़ें – “अयोध्या से उठी उजियारे की लौ, मोदी-योगी-मोहन यादव ने दिया सद्भाव और समृद्धि का संदेश”

शादी और फरार होने की कहानी

  • रानू की शादी: रविदास नगर, भदोही निवासी अंजली उर्फ पूजा यादव से हुई।
  • अमन की शादी: हरियाणा के प्रेमनगर, सिरसा निवासी अंतिमा जैन से 15 अक्टूबर को हुई।

​शिकायत के अनुसार, 18 अक्टूबर की सुबह रानू की पत्नी अंजली घर से नकदी और गहने लेकर फरार हो गई। वहीं, अमन की पत्नी अंतिमा भी भागने की फिराक में थी, लेकिन उसे परिजनों ने पकड़ लिया।

समझौते की कोशिश, फिर FIR

घटना के बाद बिचौलिया रिया घर आई और समझौता कराने की कोशिश की। पीड़ित पक्ष ने अपने पैसे वापस मांगे। शनिवार देर रात तक थाने में भी दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश चलती रही, लेकिन बात नहीं बनी। पीड़ित ने पुलिस को रुपयों के लेन-देन का एक वीडियो भी सौंपा, जिसमें आरोपी पैसे गिनते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें – ट्रेन हादसे में सूरत से घर लौट रहे युवक की मौत

​पुलिस ने पीड़ित अमन जैन की तहरीर पर दोनों दुल्हनों (अंजली और अंतिमा) समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक दुल्हन को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक महिला बिचौलिया को थाने से जमानत मिल गई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments