
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
भटवाचक गांव में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गई। गांव निवासी 6 वर्षीय आदिल पुत्र बुचन राजभर एवं 7 वर्षीय आदित्य पुत्र सतीश राम खेलते समय पाइप के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बालक गांव में जल जीवन मिशन की पाइपलाइन के पास खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक एक भारी पाइप खिसककर उनके ऊपर गिर पड़ी, जिससे वे दब गए और चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बच्चों को बाहर निकाला और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में जल जीवन मिशन कार्य की लापरवाही को लेकर आक्रोश व्याप्त है। उनका आरोप है कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे, जिससे ऐसी घटना न घटी ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच कर जिम्मेदार ठेकेदारों एवं अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हो
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन