गांव में मातम का माहौल
सिकंदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थानांतर्गत करमौता गांव में शुक्रवार को नहाते समय हमउम्र दो बच्चों की गड्ढे में डूब कर मौत हो गई।बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार करमौता निवासी धनी राम पासवान का पुत्र छः वर्षीय विक्की तथा आजाद(६) पुत्र सगीर शुक्रवार को दोपहर में गांव के कोहार गाढ़ा में स्नान कर रहे थे।उसी दौरान दोनों लड़के डूबने के साथ ही शोर मचाने लगे।उनकी शोर सुन कर आसपास के लोग उन्हे बचाने के लिए जब तक मौके पर पहुंचे तब तक दोनों पानी में डूब गए।इस दौरान दोनों को मौके पर जुटे गांव वालों ने गड्ढा से बाहर निकाला तब उनकी मौत हो चुकी थी।शव बाहर निकलते ही मौके पर पहुंचे दोनों के परिवारीजनों में कोहराम मच गया।
More Stories
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार