Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकरमौता गांव में पानी से भरे गड्ढे में नहाते समय डूबने से...

करमौता गांव में पानी से भरे गड्ढे में नहाते समय डूबने से दो बालकों की मौत

गांव में मातम का माहौल

सिकंदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

स्थानीय थानांतर्गत करमौता गांव में शुक्रवार को नहाते समय हमउम्र दो बच्चों की गड्ढे में डूब कर मौत हो गई।बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार करमौता निवासी धनी राम पासवान का पुत्र छः वर्षीय विक्की तथा आजाद(६) पुत्र सगीर शुक्रवार को दोपहर में गांव के कोहार गाढ़ा में स्नान कर रहे थे।उसी दौरान दोनों लड़के डूबने के साथ ही शोर मचाने लगे।उनकी शोर सुन कर आसपास के लोग उन्हे बचाने के लिए जब तक मौके पर पहुंचे तब तक दोनों पानी में डूब गए।इस दौरान दोनों को मौके पर जुटे गांव वालों ने गड्ढा से बाहर निकाला तब उनकी मौत हो चुकी थी।शव बाहर निकलते ही मौके पर पहुंचे दोनों के परिवारीजनों में कोहराम मच गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments