Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedबिजली विभाग में दो मुख्य अभियंता हटाए गए

बिजली विभाग में दो मुख्य अभियंता हटाए गए

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बिजली विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मुख्य अभियंताओं को हटाने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई राजस्व वसूली में गिरावट और बढ़ते लाइन लॉस को देखते हुए की गई है।

सूत्रों के अनुसार, गाजियाबाद प्रथम और कानपुर द्वितीय के मुख्य अभियंताओं को पद से हटा दिया गया है। इनमें अशोक कुमार (मुख्य अभियंता, गाजियाबाद प्रथम) और ए.एन. गुप्ता (मुख्य अभियंता, कानपुर द्वितीय) शामिल हैं। दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।

UPPCL अध्यक्ष आशीष गोयल ने बीते दिन लंबी समीक्षा बैठक की, जिसमें कई जोन के प्रदर्शन की रिपोर्ट पेश की गई। बैठक में सामने आया कि गाजियाबाद और कानपुर में न केवल बिजली राजस्व वसूली का स्तर कमजोर है बल्कि लाइन लॉस भी लगातार बढ़ रहा है। इस पर गंभीर नाराज़गी जताते हुए दोनों मुख्य अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई।

सूत्र बताते हैं कि पावर कॉर्पोरेशन अब राजस्व वसूली, बिजली चोरी पर नियंत्रण और लाइन लॉस को कम करने को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है। अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि तय लक्ष्यों को पूरा न करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य जोन के भी प्रदर्शन की समीक्षा होगी और लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर भी गाज गिर सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments