गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) द्वाबा क्षेत्र के ग्राम, रामपुर के दो सगे भाई राहुल यादव व शैलेंद्र यादव ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से उ प्र पुलिस में दरोगा भर्ती 9534 मे एक साथ चयन पाया। भर्ती की समस्त प्रक्रिया पुरी होने पर परिवार और गांव मे खुशी की लहर है। पिता राजधारी यादव पेसे से किसान है। दोनों भाई जिसमे राहुल यादव रेलवे मे ड्यूटी (गोरखपुर् मे )के दौरान और शैलेन्द्र ने सिपाही की ड्यूटी (आजमगढ़ मे) के दौरान यह उपलब्धि प्राप्त की। दोनो भाइयो ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता , बड़े पिता रामबचन यादव, परिवार और अपने मामा रामनारायन यादव को दिया।