
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद में अवैध मादक,द्रव्य पदार्थों की बिक्री,परिवहन,निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जटहां बाजार पुलिस टीम द्वारा 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें प्रकाश गौतम पुत्र स्व0 झपसी प्रसाद साकिन चिरगोड़ा (राय टोला) थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर व राजन गौतम पुत्र सरवन प्रसाद साकिन पर्वत छपरा थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर को कुल 02.5 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
साथ ही गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0035/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
नावालिका को बलेरो ले गई :पुलिस पर हैं सत्ता के दबाव में आरोपी छोड़ने जैसे गंभीर आरोप
जनता के हक के लिए होगा संघर्ष-विजय रावत
युवक की गोवा में मौत गांव में कोहराम