सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैयर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी सिकंदरपुर ज्ञानचंद शुक्ला अपने हमराही के साथ कस्बा में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की लीलकर गांव में बेचने के लिए अवैध शराब रखी गई है पुलिस ने मुखबिर की सूचना को सही मानते हुए मौके पर पहुंचे और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किए और 72 लीटर शराब अवैध बरामद किया पूछताछ में पुलिस को दोनों लोगों ने बताया कि या बेचने के लिए शराब रखी गई थी पकड़े गए अभियुक्त दिलीप बिंद व उनकी पत्नी सुमन बिंद निवासी लीलकर हैं पुलिस ने आवश्यक धाराओं में चालान कर दिया
72 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES


