
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जनपद देवरिया की लार थाना पुलिस ने गो-तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ल के पर्यवेक्षण में की गई।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन से गोवंश को बिहार ले जाया जा रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना लार की पुलिस टीम ने दोगारी मिश्र क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन (संख्या UP 52T 4662) को रोका। जांच में वाहन से एक गोवंशीय पशु बरामद हुआ।पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों—बलेन्द्र यादव पुत्र जुगुल यादव तथा मनीष यादव पुत्र गुड्डु यादव, दोनों निवासी दोगारी मिश्र, थाना लार, जनपद देवरिया—को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लार में मुकदमा अपराध संख्या 269/2025 धारा 3/5A/8 गोहत्या निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद सामग्री:एक गोवंशीय पशु एक पिकअप वाहन (UP 52T 4662)गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:उप निरीक्षक आनन्द राव,हेड कांस्टेबल सुनील कुमार गुप्ता,हेड कांस्टेबल दिनेश यादव,हेड कांस्टेबल महबूब खां सभी थाना लार, देवरिया पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में गो-तस्करी के खिलाफ सख्त संदेश गया है।