देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना तरकुलवा पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 लीटर डीजल बरामद किया है। एक अन्य आरोपित की तलाश जारी है।पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल पासवान पुत्र नगीना पासवान निवासी पासी टोला रामपुर कारखाना तथा प्रदुम्न यादव पुत्र चन्द्रिका यादव निवासी रामपुर कारखाना, थाना रामपुर कारखाना (जनपद देवरिया) शामिल हैं। दोनों को मुखबिर की सूचना पर इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प के पास से चोरी के डीजल के साथ पकड़ा गया।पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने अपने साथी बाबूलाल पासवान निवासी रामनगर कर्जहा (जनपद गोरखपुर) के साथ मिलकर चोरी की वारदात की थी। बाबूलाल की गिरफ्तारी शेष है, जिसके लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।गौरतलब है कि 25 सितंबर को वादी दीपक गुप्ता निवासी बंजरिया ने थाने पर तहरीर देकर अपनी ट्रेलर (संख्या- यूपी 52 बी 1480) से डीजल चोरी होने की सूचना दी थी। इस आधार पर थाना तरकुलवा में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की गई, जिसमें अभियुक्तों का नाम सामने आया।बरामदगी: एक जरिकेन में 30 लीटर डीजल।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:उपनिरीक्षक शुभम कुमार सिंह उपनिरीक्षक अजहर अब्बास जैदी हेड कांस्टेबल अनिल रैना कांस्टेबल मदन कुमार (थाना तरकुलवा)
डीजल चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार, 30 लीटर डीजल बरामद
RELATED ARTICLES