March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पेड़ काटते हुए दो आरोपी गिरफ्तार 65 हजार रुपए का वसूला गया जुर्माना

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के रूपईडीहा रेंज अन्तर्गत सागौन का सूखा पेड़ काटते हुए दो आरोपीयों को मौके पर से ही गिरफ्तार कर उन पर वन रेंज अधिकारी ने जुर्माना लगाया है। रूपईडीहा रेंज के तेज तर्रार युवा वन रेंज अधिकारी अतुल श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में वन विभाग के कर्मचारियों ने, जिसमें वन दरोगा विनय राना द्वारा रंजितवा गांव निवासी इसरार और बड़े नामक दो व्यक्तियों को सागौन का सूखा पेड़ काटते हुए मौके पर से ही गिरफ्तार किया और वन रेंज अधिकारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि रूपईडीहा रेंज अन्तर्गत आरक्षित वन क्षेत्र में रंजीत बोझा निवासी इसरार और बड़े द्वारा एक पतले सूखे सागौन के वृक्ष का कटान किया जा रहा था। जिस पर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा त्वरित कारवाही करके अभियुक्तों को, जो नेपाल भागने की फिराक में थे उनको छापेमारी कर पकड़ कर वन रेंज कार्यालय में लाया गया, तथा उन पर भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 65 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, तथा समस्त प्रकाष्ठ को मौके से बरामद कर लिया गया है।