मुंबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) टीवी जगत के लोकप्रिय अभिनेता अर्जुन बिजलानी इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनके एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे अपने परिवार से दूरी बनाकर एक नया परिवार चुनने जा रहे हैं। इस रहस्यमयी पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगीं कि वे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है। अब साफ हो गया है कि अर्जुन बिजलानी बिग बॉस 19 में नहीं बल्कि एक नए और दिलचस्प रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फ़ॉल’ में नज़र आएंगे।

अशनीर ग्रोवर होंगे शो के होस्ट

इस शो की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे मशहूर उद्यमी और रियलिटी स्टार अशनीर ग्रोवर होस्ट करेंगे। अशनीर, जो शार्क टैंक इंडिया के जरिए पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं, अब इस शो में सिर्फ होस्ट ही नहीं बल्कि प्रतिभागियों के चयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, अशनीर ग्रोवर ने उन प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी है जिनका व्यक्तित्व दमदार हो और जिनमें मजबूत रणनीतिक सोच हो। बताया जा रहा है कि उन्होंने कुछ प्रतियोगियों को “उबाऊ” मानते हुए रिजेक्ट भी कर दिया है।

अर्जुन बिजलानी के फैन्स के लिए सरप्राइज

अर्जुन बिजलानी के फैन्स के लिए यह खबर किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है। जहां वे अब तक बिग बॉस में उनकी एंट्री का इंतजार कर रहे थे, वहीं अब उन्हें एक बिल्कुल नए रियलिटी शो में अपने पसंदीदा स्टार को देखने का मौका मिलेगा।

नया कॉन्सेप्ट, नया अनुभव

‘राइज़ एंड फ़ॉल’ को एक अनोखे और रणनीतिक कॉन्सेप्ट के साथ पेश किया जा रहा है। टीवी जगत और रियलिटी शो की दुनिया में यह शो एक अलग मुकाम हासिल कर सकता है। दर्शकों को अब इंतजार है कि अर्जुन बिजलानी इस शो में किस अंदाज में नज़र आते हैं और उनकी नई जर्नी किस तरह से शुरू होती है।