Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतुलसी जयंती के शुभ अवसर पर तुलसी पूजन दिवस मनाया गया

तुलसी जयंती के शुभ अवसर पर तुलसी पूजन दिवस मनाया गया

श्रावस्ती(राष्ट्र की परम्परा) गायत्री विद्या निकेतन गुरुकुल इ. का. में विगत वर्षों से लगातार स्कूल पर तुलसी पूजन दिवस मनाकर सनातन संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है| जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। विद्यालय द्वारा समय – समय पर इसी तरह की आयोजन विद्यार्थियों में चारित्रिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक गुणों का विकास करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के प्रदेश संगठन मंत्री एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन मानवाधिकार संघ के नेशनल विस्तारक डॉक्टर ओपी शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति अपने सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को जागना होगा आज जो लोग पश्चिमी सभ्यता को अपनाए हुए हैं पुनः भारतीय संस्कृति को वापस लाना होगा और सनातन की रक्षा के लिए युवाओं को आगे आना होगा इस अवसर परस्कूल के संरक्षक युवा समाजसेवी सूरज जायसवाल और स्कूल के प्रबंधक अशोक पाठक प्रिंसिपल पूनम पाठक , कौशल्या , शशि , राजेश , अनिल त्रिपाठी , वंश राज पासवान , रोहित , रवीश , मिथलेश शर्मा आदि शिक्षकगण व अभिभावकगण मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments