January 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका के निधन से नगर में शोक

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत सलेमपुर के हर्रैया, वार्ड नंबर पांच निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका ललिता देवी पत्नी राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव की लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
स्व.ललिता देवी, हर्रैया वार्ड नंबर पांच स्थित जूनियर हाई स्कूल में बतौर प्रधानाध्यापिका अपनी सेवाएं देते हुए वर्ष 2013 मे सेवानिवृत हुईं थीं। विगत लगभग छह महीनों से उनका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। मृतक शिक्षिका ने अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गईं हैं। उनके तीन बेटे व पांच बेटियां है।
जिनमें सभी बच्चों के विवाह सम्पन्न हो चुका है। छोटा बेटा इंग्लैंड में नौकरी करता है। लेकिन मां से मिलने कुछ समय पहले लखनऊ आया हुआ था। जिस कारण मां के अंतिम संस्कार में शामिल हो सका।
शिक्षिका के निधन पर उनके छात्रों, शुभचिंतकों सहित नगर अध्यक्ष श्रीराम यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग उनके आवास पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।