
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। मेन पावर सप्लाई में अनियमितता जैसे आरोपों से 10 माह तक वित्तीय एवं प्रसाशनिक अधिकार और लगभग 3 माह तक चेयरमैन पद से पदच्युत रहे आदर्श नगर पंचायत पयागपुर के चेयरमैन बालेन्द्र श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के आदेश के क्रम में गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुँचकर सभासदों सहित कर्मियों से मिलकर खुशियां मनाई।चेयरमैन बालेन्द्र श्रीवास्तव ने माननीय न्यायालय के निर्णय की सराहना करते हुये इसे सत्य की जीत होना बताया।उन्होंने कहा कि नगर का विकास,नगर वासियों को बेहतर नगरीय सुविधाएं मुहैया कराना उनका प्रमुख उद्देश्य है।इस अवसर पर मौजूद आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 22 जून को निर्गत एक पत्र को आधार बनाकर शासन में चेयरमैन के विरुद्ध शिकायत की गई थी जिसके क्रम में 28 फरवरी 2024 को चेयरमैन बालेन्द्र श्रीवास्तव का वित्तीय एवं प्रसाशनिक अधिकार सीज कर दिया गया था।उक्त कार्यवाही के विरुद्ध चेयरमैन ने 6मार्च को उच्च न्यायालय की शरण ली जहाँ से न्यायालय ने 11 मार्च को आदेश निर्गत कर दोनो पत्रों की जांच के आदेश दिये। 17 अक्टूबर को जारी एक पत्र के तहत बालेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव को अध्यक्ष पद से पदच्युत होने का आदेश निर्गत हुआ।चेयरमैन पुनः न्यायालय के शरण गये जहां 2 जनवरी को हाईकोर्ट लखनऊ की बेंच ने बालेन्द्र श्रीवास्तव को नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में कार्य करने की अनुमति प्रदान की।गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में उत्साह का माहौल दिखा।इस अवसर पर सभासद विजय गौतम,विष्णु यादव,मीना देवी,बजरंग बहादुर शर्मा,सभासद प्रतिनिधि अनुपम सिंह,रंजीत,प्रह्लाद रावत सहित चेयरमैन प्रतिनिधि बसंत कुमार सिंह,मालिक राम शर्मा,मुकेश अग्रवाल,दिनेश शुक्ला,गब्बर जायसवाल,रामेश्वर वर्मा,जगदेव यादव,राधेश्याम शर्मा,श्याम विहारी वैश्य आदि मौजूद रहे।
More Stories
दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन, 62 लाभार्थी हुए चयनित
नाबालिग छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप, फोटो से हुई शिनाख्त, परिजनों ने उठाए स्कूल पर गंभीर सवाल
फरार घोषित सपा विधायक पर 10 जुलाई को अहम सुनवाई