Saturday, November 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबड़ी घटना को दावत दे रहा बरवां राजा नहर पर बना पुलिया

बड़ी घटना को दावत दे रहा बरवां राजा नहर पर बना पुलिया

चौक बागापार रोड पर स्थित बरवां राजा नहर का मामला

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। मिठौरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवां राजा में चौक बागापार रोड पर बने पुलिया का एप्रोच कई वर्षो से टूट कर नहर में गिर गया है। उक्त नहर पर तमाम लोग गिर कर लोग चोटिल हो गए है।ग्रामीणों के शिकायतों के बाद भी विभाग के आला अधिकारी संज्ञान लेने से परहेज कर रहे हैं जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से नहर पर बने पुलिया को चौड़ीकरण कर निर्माण की मांग किया है। ‌‌ प्राप्त समाचार के अनुसार मिठौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवां राजा में बागापार रोड पर स्थित सडकहियां जाने वाली मुख्य सड़क पर बने नहर पुल का पूर्वी एप्रोच टूट कर लगभग एक वर्ष पूर्व नहर में गिर गया तब से आज तक विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या को संज्ञान में लेने से परहेज कर रहे हैं।का सुधि नही ले रहे है जिसके कारण तमाम लोग बाइक, साइकिल लेकर नहर ने गिर कर चोटिल हो जा रहे है।अगर समय रहते विभाग के जिम्मेदार एप्रोच को नही बनवाये तो कोहरे के कारण उक्त नहर पुल पर बड़ी घटना घट सकती है। समाजसेवी केश्वर चौधरी, राजेश, महेंद्र, मनोज, राहुल, सन्तोष, उपेन्द्र,दिनेश, सहित तमाम लोगो ने इस अहम समस्या की ओर विभागीय उच्चाधिकारियों सहित जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र उक्त नहर पुल का एप्रोच बनवाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments