February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हर रिश्ते का आधार होता है विश्वास : पं. वीरेंद्र तिवारी

  • नौ दिवसीय श्रीराम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ
  • बिना बुलाए जाने पर नही रहता सम्मान

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)23फरवरी..

विश्वास हर रिश्ते का आधार होता है, जब पति-पत्नी एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते हैं तो वैवाहिक जीवन में अशांति होना तय है। इसीलिए पति-पत्नी को एक दूसरे को हर बात बताना चाहिए ताकि दोनों के बीच भरोसा बना रहे। यह बातें तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत राजापाकड़ के शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ के द्वितीय दिन मंगलवार की रात्रि श्रद्धालुओं को सती प्रसंग सुनाते हुए कही। कथावाचक ने कहा कि सती ने पिता के घर जाने की जिद की तो प्रभु ने समझाया कि बिना बुलाए जाने पर सम्मान नही रहता लेकिन सती नहीं मानी व चली गईं।

वहां अपने पति के लिए आसन न देख सती हवन कुंड नें समाकर यज्ञ का विध्वंस कर दिया। कथावाचक पं. कौशल किशोर मिश्र ने रामकथा की महिमा का बखान करते हुए भगवान राम को पुरुषोत्तम बताया। कथा मंच का शुभारंभ कांग्रेस उम्मीदवार मनोज सिंह, पूर्व प्रधान संतोष सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अंगद रजक, डा. आरके कविता आदि अतिथियों ने किया।आचार्य पं. अमरनाथ मिश्र व राहुल मिश्र के नेतृत्व में यज्ञ पुरोहितों ने मानस के द्वितीय परायण का पाठ किया। राजू यादव, अशोक यादव, चुन्नू मिश्र, रामकिशन, मुरारी यादव, हरेन्द्र यादव, मुकेश यादव, अमर यादव, फूलकुंवर, भोलू यादव, लक्की मिश्र, महंत यादव, पप्पू यादव, साहब मिश्र आदि मौजूद रहे।

संवादाता कुशीनगर…