Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्व मालती देवी के पद चिन्हों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि

स्व मालती देवी के पद चिन्हों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि

बघौचघाट(राष्ट्र की परम्परा)
पूर्व एमएलसी एवं राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने भाऊ राव देवरस इण्टर कॉलेज ओलीपट्टी पथरदेवा परिसर में, कालेज के उपाध्यक्ष एवं सुमेश्वर राय सेवा न्यास की अध्यक्ष स्व मालती देवी की द्वितीय पुण्य तिथि पर शक्ति स्थल पर पारिवारिक सदस्यों के साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सिहासन प्रसाद गुप्त पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान सभा द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों एवं कालेज के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में दसवीं और बारहवीं के खिलाड़ी विजेता रहे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्व मालती देवी ने अपने अनुभव और कार्यकुशलता से विद्यालय को ऊंचाइयां प्रदान की।उनके पदचिह्नों पर चलकर ही यह कालेज निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। पूर्व एमएलसी रामाशीष राय ने कहा कि स्व मालती देवी के पद चिन्ह पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है।उन्होंने स्व मालती देवी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।आयोजक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जरूरत मंद महिलाओं को कंबल एवं स्वेटर वितरण किया गया। रामाशीष राय पूर्व एमएलसी ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किए।इस अवसर पर मधुसूदन मणि त्रिपाठी,विपिन श्रीवास्तव,रमाशंकर चौहान,विनोद कुंवर,डां प्रदीप राव,शिया शरण पांडेय,अनूप कुमार राय,आकाश राय,राजेश्वर राय,ओंकार नाथ सिंह,उमा राय,सुनील राय,आलम खां, हरेराम राय, वशिष्ट राय, रतन राय ,अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments