

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जयपुर से बहराइच आ रही रोडवेज की बस का आमने सामने ट्रक से टक्कर से बस में सवार 6 यात्रियों की मौत हो गई वही लगभग डेढ़ दर्जन यात्री घायल है।
बहराइच जनपद के थाना जरवल रोड अन्तर्गत ग्राम तप्पेसिपाह गाँव मे स्थित पानी टंकी के पास सरकारी बस जो जयपुर से बहराइच के तरफ आ रही थी जिसका बस नं0 यूपी-85AH 9044 है के साथ ट्रक नं0 यूपी-21 BN 6042 जो बहराइच से लखनऊ की तरफ जा रहा था ।दोनों गाड़ियों में आमन-सामने टक्कर हो गयी ।जिससे बस में बैठे 05 यात्रियों के साथ ट्रक ड्राइवर की भी मौके पर मृत्यु हो गयी ।पुलिस मौके पर पहुच कर स्थानीय लोगो के सहयोग से बचाव में जुट गई है।मृतको का नाम पता तस्दीक किया गया जा रहा है घायल यात्रियों में।1.शिवा पुत्र अज्ञात उम्र करीब 32 वर्ष –नेपाल 2.ओम प्रकाश पुत्र नरेन्द्र कुमार उम्र 26 वर्ष नि0 सरडीहा थाना दरगाह शरीफ बहराइच 3.कन्हई लाल पुत्र इन्द्र प्रताप उम्र 25 वर्ष नि0 दहसरा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती 4.दुर्गा पुत्र अमला उम्र 32 वर्ष नि0 सुखैत नेपाल 5.प्रेम पुत्र रतन सिंह उम्र 48 वर्ष नि0 नेपाल (असम) 6.विशाल पुत्र मदन उम्र 21 वर्ष नि0 सुखैत नेपाल 7.शकुन्तला पत्नी चन्द्र बहादुर दमई उम्र 38 वर्ष नि0 दैलेख देवलखाडा नेपाल 8.अबरार पुत्र मो0 शफीक उम्र 14 वर्ष नि0 मकराना राजस्थान 9.छेपली पुत्र शौकत अली उम्र 25 वर्ष नि0 मकराना राजस्थान 10.राम प्रकाश हरिश्चन्द्र उम्र 39 वर्ष नि0 चहलारी घाट थाना थानगांव सीतापुर 11.धनीराम पुत्र गोकुल राम उम्र 45 वर्ष अच्छन थाना कोमल बाजार नेपाल 12.करिश्मा पाण्डेय पुत्री शिवकान्त उम्र 32 वर्ष नि0 रनिया कानपुर देहात 13.संदीप कुमार पुत्र लक्ष्मीशंकर उम्र 26 वर्ष नि0 इटावा जो घायल है को इलाज हेतु सीएचसी मुस्तफाबाद भेजा गया है। मौके पर प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस फोर्स के मौजूद है ,उच्चाधिकारियों का भी आना जाना बना हुआ है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस