Saturday, November 22, 2025
HomeUncategorizedत्रिशूल दीक्षा एवं राष्ट्र शक्ति सम्मेलन का आयोजन समपन्न

त्रिशूल दीक्षा एवं राष्ट्र शक्ति सम्मेलन का आयोजन समपन्न

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल जिला देवरिया गोरक्ष प्रान्त द्वारा शौर्य दिवस के अवसर पर त्रिशूल दीक्षा एवं राष्ट्र शक्ति सम्मेलन का आयोजन 29 दिसम्बर 2024 रविवार को, देवरिया क्लब परिसर में आयोजित हुआ | इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दनेरिया तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष महाराज राजू दास महंत हनुमानगढ़ी अयोध्या रहे | कार्यक्रम में हनुमान मंदिर देवरिया के महंत राजेश नारायण का सानिध्य एवं प्रांत संगठन मंत्री राजेश व प्रांत उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया व प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव, क्षेत्र संयोजक लखनऊ पूर्णेन्दु का उद्बोधन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया | कार्यक्रम में 1200 त्रिशूल धारीयों ने त्रिशूल लेकर संकल्प दीक्षा ली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दनेरिया ने कहा कि संघर्ष से उत्पन्न यह संगठन बजरंग दल, हिंदू समाज, हिंदू राष्ट्र,हिंदू बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करता रहेगा, हम ऐसे कार्यक्रम प्रखंड और ग्राम स्तर तक आयोजित कर हिंदू समाज एवं युवाओं का संगठन तैयार करेंगे तथा हो रहे अत्याचार के विरुद्ध सशक्त रूप से खड़े होंगे। बांग्लादेश में हो रहे हिंदू उत्पीड़न के प्रति रोष प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि बजरंग दल की युवा कार्यकर्ताओं के रहते भारत में ऐसी दुस्साहस कोई वर्ग नहीं कर सकता है।
पूज्य महंत राजू दास ने कहा कि संन्यास से पहले मैं भी बजरंग दल का कार्यकर्ता था और आज भी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रवाद के प्रति कार्य करने वाले संगठनों के साथ इस संकल्प के साथ मिलकर कार्यकरता हूं। उन्होंने आवाहन किया कि यह त्रिशूल हर हिंदू के घर ही नहीं अपितु हर हिंदू के हाथों में सुशोभित हो, जिससे वह राष्ट्र समाज व अपने परिवार की भी रक्षा कर सके |
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवम जिला संयोजक, विभाग संयोजक गौरव, प्रखंड अध्यक्ष किशोरी, रामसिंह,विशाल,आयुष,अमन,रवि, रूपम, शिवम पांडे,ज्ञान प्रकाश,रवि शंकर,केशव, पूनम मिश्रा,संध्या श्रीवास्तव, संभावना,सरिता,मीरामणी पूनम सिंह, सुमन तिवारी,जयशिव मिश्रा,वंशराज पांडे,तारकेश्वर शाही, भागवत यादव, भरत अग्रवाल, अवध किशोर त्रिपाठी, निर्भय शाही,अजय कुमार गुप्ता, अभिषेक मौर्य, डॉक्टर एसके अग्रवाल,नागेंद्र सिंह,दीपक, जितेंद्र मिश्रा, डॉक्टर धनेश प्रजापति, अभिमन्यु सिंह, रविन्द्र सिंह,इत्यादि हजारों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments