Saturday, November 8, 2025
HomeUncategorizedक्षेत्राधिकार एवं थाना प्रभारी ने कस्बे में पैदल गस्त कर हटवाया अतिक्रमण

क्षेत्राधिकार एवं थाना प्रभारी ने कस्बे में पैदल गस्त कर हटवाया अतिक्रमण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । क्षेत्राधिकार नानपारा प्रद्युमन सिंह एवं थाना प्रभारी रुपईडीहा दद्दन सिंह ने रूपईडीहा कस्बे में पैदल गस्त करते हुए सफाई अभियान चलाया,क्षेत्राधिकार नानपारा एवं थाना प्रभारी रुपईडीहा ने अपने दलबल के साथ शाम को रुपईडीहा थाने से पैदल निकालते हुए रूपईडीहा बाजार में पैदल चलकर दुकानदारों एवं ठेला खुंचो वालों द्वारा रोड पर जो अतिक्रमण किया गया था उसको हटवाने का कार्य किया। ज्ञात हो कि जब से रूपईडीहा थाना प्रभारी दद्दन सिंह बने हैं तब से निरंतर कस्बे के बाजार में सफाई अभियान चलाते रहते हैं। पूर्व में कस्बे के सड़कों पर ठेलो और खुंचों वालों का जमावड़ा लगा रहता था नेपालगंज रोड पर गाड़ियां बेतरतीब खड़ी रहती थी। जिससे बहुत जाम लगता था लेकिन दद्दन सिंह के आने के बाद रूपईडीहा कस्बा को जहां जाम से मुक्त किया गया वहीं रोड पर लगने वाले ठेलो को और पटरी पर कब्जा किए हुए दुकानदारों को हटवाया गया। जिससे अब रुपईडीहा कस्बे की सड़क चौड़ी और साफ दिखाई देती है कहीं भी अतिक्रमण करने का किसी को हिम्मत नहीं होती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments