July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

92 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की निधन पर दी श्रद्धांजलि

शिवाजी पब्लिक स्कूल पताही के प्रिंसिपल गौतम राज ने दी श्रद्धांजलि

मोतिहारी(राष्ट्र की परम्परा)
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार रात तकरीबन 10:00 बजे दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया वे 92 वर्ष के थे। उनके निधन पर शिवाजी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सोनी गुप्ता व प्रिंसिपल गौतम राज ने श्रद्धांजलि दी है। वहीं स्कूल की मौजूद छात्रछात्राओं व शिक्षकशिक्षिका ने मौन रखा।
मनमोहन सिंह सधारण परिवार से उठकर एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने ।उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी है ।प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए थे।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह वर्ष 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे । इससे पहले वे भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके हैं। तथा 2019 से 2024 तक छठी बार राज्यसभा के सदस्य रहे हैं।