
आजादी के 70 दशक बाद भी चिरैया विकास में पीछे
पटना/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
जन सुराज के नेता व चिरैया विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने दिल्ली पब्लिक स्कूल मीरपुर के सभा कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही कि, आजादी के सतर दशक बाद भी चिरैया विकास में पीछे है। अब तक के जन प्रतिनिधियों ने केवल लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यदि सेवा करने का मौका मिला तो चिरैया में डिग्री कॉलेज की स्थापना कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण पिछले बीस सालों से चिरैया पुरनहिया रोड जर्जर अवस्था में है। इस रोड का अस्तित्व मिट गया है। जिसे भी मौका मिला, – उसने केवल लूटने का काम किया – है। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री – द्वारा उक्त रोड को बनाने की घोषणा की बाद आशा की किरण जगी है। अब देखना है कि उक्त रोड का निर्माण कार्य कब शुरू होता है।
More Stories
महुआ मोइत्रा की सुप्रीम कोर्ट में याचिका: बिहार में वोटर लिस्ट की जांच पर उठाए सवाल
बख्तियारपुर फोरलेन पर बोलेरो-ट्रक की टक्कर में चार घायल
चाल धंसने से चार की मौत, तीन घायल