विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बरहज/देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। गुरुवार को नगर क्षेत्र बरहज स्थित प्राथमिक विद्यालय जयनगर नंबर-2 में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय नारायण त्रिपाठी ‘प्रिंस’ ने की।

इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि हम उन वीर सपूतों को नमन करते हैं जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। 14 अगस्त 1947 को हुए विभाजन में लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई और असीम पीड़ा सही। उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शिक्षा मित्र अर्चना त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विभाजन की त्रासदी हमारे इतिहास का ऐसा अध्याय है जिसे भूलना संभव नहीं है।

कार्यक्रम में रसोइया माला देवी, सरिता देवी, मीना देवी सहित विद्यालय के अनेक बच्चे उपस्थित रहे। सभी ने वीर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।