February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्व रामनगीना यादव की 6वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

सोनुघाट/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
समाजवादी पार्टी विधानसभा बरहज क्षेत्र सोनुघाट घाट स्थित कैम्प कार्यालय, पर सपा के युवा नेता अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक जिलाध्यक्ष रहे स्व० रामनगीना यादव के 6वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसके उपरांत समाजवादी साथियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया। सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी /प्रभारी मुरली मनोहर जायसवाल ने कहा कि, रामनगीना यादव अपने संघर्ष की बदौलत देवरिया के एक अति पिछड़े गाँव से निकल कर प्रदेश की राजनीति में जो मुकाम हासिल किया, वह वर्तमान पीढ़ी के राजनीति करने वाले लोगों,नौजवानों के लिए एक सबक और सीख देती है।उन्होंने सदैव अन्याय ,अत्याचार,शोषण के विरुद्ध खड़े होने ,असमानता,भेदभाव के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के मार्ग को अपनाया, जिसकी आज बहुधा कमी हो गई है,हम सभी को रामनगीना यादव के संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। तभी हम समाजवादी मूल्यों,लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक अधिकारों की हिफाजत कर समाजवाद के परिकल्पना के धरातलीय स्वरूप को बचा पाएंगे।इसी क्रम में पूर्व प्रदेश महासचिव अनिल यादव ने कहा कि समाजवाद के चिंतक एवं विचारक स्व रामनगीना यादव ने गरीबो, पिछड़ो, किसानों व नौजवानों के हित के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। अब वो समय आ गया है कि हम सभी समाजवादी कार्यकर्ता, उनके विचारधारा को आत्मसात करते हुए सर्व समाज के लोगो के लिए हर समय खड़े रहे।
इस दौरान मुख्य रूप से बरहज विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव, प्रधान श्रीकांत प्रसाद, जिला अध्यक्ष प्रधान संघ ऋषिकेश यादव, मुनेश्वर प्रसाद, धीरेंद्र यादव, पवन, अरविंद, आलोक, संगम यादव, रामायण यादव, गुड्डू, रामाशीष, महावीर प्रसाद, बलिस्टर कुशवाहा, उदय प्रताप यादव, ओम प्रकाश यादव, सुभाष प्रसाद, रामनरेश प्रसाद, कुंज बिहारी, सुनील यादव, पूर्व प्रधान हदया शंकर यादव सहित
आदि लोग उपस्थित रहे।