July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रद्धांजलि: त्याग की प्रतिमूर्ति थी माँ हीराबेन मोदी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर पूरे राष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी क्रम में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौन रख कर माँ की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
जिलाध्यक्ष जगदंबा श्रीवास्तव ने अपने सन्देश में कहा कि माताजी आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। सरल जीवन और साधारण भोजन शैली के साथ भी हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनके परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. के.सी. पाण्डेय ने कहा कि पूज्य माता हीराबेन के देवलोक गमन का समाचार हम सभी के लिए अत्यंत दुखद है। एक शताब्दी की जीवन यात्रा और निष्काम तपस्या के मूर्त रूप में हमें अपने आशीर्वाद से धन्य करने वाली मां के चरणों को मैं प्रणाम करता हूं ।
उन्होँने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्मयोगी है उन्होंने मां को मुखाग्नि देने के बाद अपने प्रस्तावित कार्यक्रम में सहभागिता करके देश को एक बड़ा संदेश दिया है
युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा न सिर्फ मोदी जी ने नही बल्कि पूरे देश ने एक मां को खोया है। जीवन और मृत्यु अस्तित्व के दो पहलू हैं। माँ निस्वार्थता का प्रतीक होती हैं।
गोरखपुर फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी राम कुमार सिंह, प्रधानाचार्य ने कहा माँ हीराबेन ने अत्यंत कठिन और संघर्ष जीवन जीते हुए जो संस्कार अपने परिवार को दिया उससे नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व देश को मिला।
इस अवसर पर भारत तिब्बती समन्वय संघ महिला प्रभाग की राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सोनी सिंह, नगराध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह ‘जज्जी’, उपाध्यक्ष इंजी. सुधांशु सिंह, अमरेश द्विवेदी, रत्नेश सिंह, डॉ संजय सिंह, अजय सेठी, अवनीश मिश्र, विकास गुप्त, चुनाव संयोजक गौरव निषाद, अरुण कुमार गुप्त, प्रदीप कुमार गुप्त, अतुल श्रीवास्तव, सुजित गुप्त, प्रवीण गुप्त, विवेक मिश्र, विनोद कुमार, दीपक सिंह, मनोज कुमार राय, विजय कुमार सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया।