बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भरखोखा के गहलौत बस्ती मे एन एच 31 पर स्थित काली मंदिर के पास लगभग 100 बर्षो पुराना बरगद का पेड़ गुरुवार के दिन 3बजे के आसपास तेज हवा व पानी के बीच मुख्य सड़क पर ही गिर गया ।जिसके चलते बलिया बैरिया मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया । हल्दी पुलिस के उपनिरीक्षक सुनील कुमार के देख रेख में क्रेन बुलाकर सड़क से बरगद को हटाया जा रहा है । बलिया से आने वाले सभी गाड़ियो को सोनवानी होते हुए बैरिया भेजा जा रहा है ।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव