July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पडरौना स्थित उदित नारायण इंटर कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम


कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा) पर्यावरण को संरक्षित करने और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को पडरौना स्थित उदित नारायण इंटर कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विद्यालय परिसर में नीम, पीपल, अमरूद, जामुन, गुलमोहर सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। पौधरोपण के दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संतुलन बनाए रखने की शपथ ली।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं और हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, हरा-भरा और सुरक्षित वातावरण छोड़ने की जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने सभी छात्रों से कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने और उसका संरक्षण करने की अपील की।कार्यक्रम के अंत में वृक्षों की देखरेख हेतु छात्रों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं ताकि लगाए गए पौधे सुरक्षित रूप से बड़े हो सकें।