July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना के तहत लाभार्थियों से आवेदन आमंत्रित

15 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जनपद में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला एवं माटी शिल्पकला से जुड़े पारम्परिक कारीगरों तथा स्व-रोजगार में रुचि रखने वाले पात्र लाभार्थियों को माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क टूल-किट्स उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस योजना का उद्देश्य माटीकला उद्यमियों एवं शिल्पकारों के समन्वित विकास तथा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के अनुसार, योजना के अंतर्गत ऐसे आवेदकों का चयन किया जाएगा जो जनपद संत कबीर नगर के मूल निवासी हों, जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो तथा जिन्हें माटीकला का अनुभव, तकनीकी जानकारी और विपणन की समझ हो। योजना में महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 15 जुलाई 2025 तक विभाग की वेबसाइट www.upkvib.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, कार्यालय में कार्यदिवसों में उपस्थित होकर पासपोर्ट आकार का फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि अभिलेख जमा कर आवेदन किया जा सकता हैl