July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण संपन्न

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
विश्व पर्यावरण दिवस पर, निसर्ग वैभव फाउंडेशन ने बरगद का पेड़ लगाकर अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाई। निसर्ग वैभव फाउंडेशन के सदस्य हमेशा मिशन रिप्लांटेशन मिशन में शामिल हुआ करते हैं। इसी अभियान के तहत फाउंडेशन के सदस्यों ने एक दीवार से बरगद के पेड़ को हटाकर घाटकोपर खंडोबा पहाड़ी पर उस बड़े पेड़ को दोबारा लगाया और विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।
निसर्ग वैभव फाउंडेशन वृक्षारोपण और संरक्षण के लिए काम कर रहा है और इस फाउंडेशन के सदस्यों ने घाटकोपर की खंडोबा पहाड़ी पर कई पेड़ लगाए हैं और पहाड़ पर वृक्षों को खिला दिया है। निसर्ग वैभव फाउंडेशन के अध्यक्ष वैभव ठाकरे ने कहा कि पर्यावरण दिवस और फाउंडेशन की सालगिरह के अवसर पर, सदस्यों की ओर से रविवार 9 जून को विभिन्न फलों और पेड़ों के बीजों को बोने का आयोजन किया है।