
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
विश्व पर्यावरण दिवस पर, निसर्ग वैभव फाउंडेशन ने बरगद का पेड़ लगाकर अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाई। निसर्ग वैभव फाउंडेशन के सदस्य हमेशा मिशन रिप्लांटेशन मिशन में शामिल हुआ करते हैं। इसी अभियान के तहत फाउंडेशन के सदस्यों ने एक दीवार से बरगद के पेड़ को हटाकर घाटकोपर खंडोबा पहाड़ी पर उस बड़े पेड़ को दोबारा लगाया और विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।
निसर्ग वैभव फाउंडेशन वृक्षारोपण और संरक्षण के लिए काम कर रहा है और इस फाउंडेशन के सदस्यों ने घाटकोपर की खंडोबा पहाड़ी पर कई पेड़ लगाए हैं और पहाड़ पर वृक्षों को खिला दिया है। निसर्ग वैभव फाउंडेशन के अध्यक्ष वैभव ठाकरे ने कहा कि पर्यावरण दिवस और फाउंडेशन की सालगिरह के अवसर पर, सदस्यों की ओर से रविवार 9 जून को विभिन्न फलों और पेड़ों के बीजों को बोने का आयोजन किया है।
More Stories
चर्मोद्योग महामंडल के बकाया कर्ज माफ करने की मांग को लेकर आजाद मैदान में सांकेतिक आंदोलन
हत्या और जबरन वसूली के 30 से अधिक मामलों में वांछित अंतरराज्यीय अपराधी को किया गिरफ्तार
मनपा अस्पताल में मरीजों को फल का वितरण