भटनी /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भटनी-वाराणसी रेलखंड पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब अचानक रेलवे ट्रैक पर एक विशाल पेड़ गिर गया। यह घटना भटनी और सलेमपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित घने क्षेत्र में हुई, जिसके चलते कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित हो गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तेज हवा और हल्की बारिश के कारण ट्रैक के समीप खड़ा एक पुराना पेड़ सुबह करीब 6:40 बजे पटरी पर गिर पड़ा। इस दौरान वाराणसी से गोरखपुर की ओर जा रही एक सवारी गाड़ी को समय रहते रोक लिया गया, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका टल गई।

रेलवे विभाग की टीम एवं ट्रैकमैन तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं मरम्मत कार्य में जुट गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को ट्रैक से हटाया गया और पटरियों की जांच की गई। ट्रैक की मरम्मत के उपरांत करीब 9:00 बजे रेल संचालन को पुनः बहाल कर दिया गया।

घटना के कारण कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोका गया या डायवर्ट किया गया, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। रेल प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने हेतु सभी रेल मार्गों की सतर्क निगरानी की जाएगी।

रेलवे अधिकारियों का बयान:
रेलवे विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि “सौभाग्यवश समय पर सूचना मिलने और ड्राइवर की सतर्कता के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हम वृक्षों की छंटाई और ट्रैक निरीक्षण को नियमित बनाएंगे।”