Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedपरिवहन मंत्री ने 27 एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी

परिवहन मंत्री ने 27 एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

प्रदेश सरकार से जिले को मिली 27 एंबुलेंस को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लोनिवि डाक-बंगले से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें 108 सेवा की 23 व 102 की 04 एंबुलेंस शामिल हैं। एंबुलेंस सेवा का मंत्री ने जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा व प्रभारी सीएमओ आदि के साथ विधि-विधान से पूजन कर शुभारंभ किया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार से जनपद को 49 एंबुलेंस स्वीकृत किया गया है जिसमें पहले खेप में 27 आईं हैं। कुल एंबुलेंस के आने के बाद निश्चित तौर पर लोगों बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। 108 एंबुलेंस सेवा सभी तरह की चिकित्सकीय सेवाएं देंगी तो 102 की सेवा महिलाओं के लिए रहेगी। इन एंबुलेंस सभी प्राथमिक चिकित्सकीय सेवाएं मौजूद हैं। कहा प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। जिले में मेडिकल कालेज तैयार होने के बाद स्वास्थ्य की दृष्टि में बलिया अव्वल बनेगा। अभी फिलहाल जो भी व्यवस्था है उसे और बेहतर बनाने के लिए शासन में कई प्रस्ताव दिया गया है। इस दौरान मंत्री ने मौजूद चिकित्सकों व स्टाफ आदि से मरीजों की पूरे मनोयोग से सेवा करने के लिए निर्देशित किया। कार्य कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू, जावेद कमर खां, बब्बन सिंह रघुवंशी, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, अनिल पांडेय, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments