Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनही खड़ा होने दिया जाता परिवहन निगम की बसों को

नही खड़ा होने दिया जाता परिवहन निगम की बसों को

निजी बस चालको का बस स्टैंड पर कब्जा

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
कहने के लिए तो बरहज में बस स्टैंड है। लेकिन यहां परिवहन निगम के बसों को निजी बस चालकों द्वारा खड़ा नहीं होने दिया जाता है।
परिवहन निगम की बस जैसे ही बस स्टेशन पहुंचती हैं निजी बस चालक उनके पास पहुंच जाते हैं चालक और परिचालक पर बस को आगे बढ़ा लेने का दबाव डालते हैं,तथा उनसे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। सवारियों को भी बैठने नहीं देते हैं। इसको लेकर अक्सर यात्रियों और निजी बस चालकों में गाली गलौज, मारपीट कहासुनी होती रहती है। उप जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह के कार्यकाल के दौरान निजी वाहनों को आश्रम गेट से उत्तर खड़ा होने और सवारी भरने के लिए जगह दिया गया था। उनके जाने के बाद से पुनः निजी बस चालक बस स्टेशन पर कब्जा जमा लिए और उनकी मनमानी शुरू हो गई। सुबह 9 से दोपहर 1 बजे के मध्य बरहज से देवरिया जाने के लिए रोडवेज की कोई बस नहीं है। इस अवधि में देवरिया से दोहरीघाट और अन्य स्थानों के लिए बसें आती है। लोगों को जब देवरिया से दोपहर बाद देवरिया से बरहज आना होता है तो यह बसें दोहरीघाट से बरहज होते हुए देवरिया के लिए संचालित हो रहे हैं। जिससे लोगों के लिए निजी बसों या टैक्सी पर निर्भर होना पड़ रहा है। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक की अवधि में बरहज से देवरिया के लिए बस का संचालन जरूरी है।
इस पर कार्यवाही की आवश्यकता है। जिससे कि आम यात्री को कोई दिक्कत न हो। निजी बस चालकों की मनमानी पर रोक लगाई जाए। प्रार्थी श्रवण कुमार गुप्ता ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र द्वारा सूचना देकर आवश्यक कार्यवाही हेतु इस समस्या से अवगत कराया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments