बलिया( राष्ट्र की परम्परा) तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली के गिरने से 250 केवीए का जूनियर कन्या हाई स्कूल के समीप लगा ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया। ट्रांसफार्मर तब तक जलता रहा, जब तक उसमें का तेल खत्म नहीं हो गया। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर से जोड़े गए मोटा केवल का तार भी जलकर राख हो गया। ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से करीब आधा दर्जन से अधिक घरों का इलेक्ट्रॉनिक का समान जल गया।वहीं गांव की आधी आबादी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती