November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लोक निर्माण विभाग में चला तबादला एक्सप्रेस

धर्मेन्द्र कुमार अहिरवार अधीक्षण अभियंता समग्र वृत्त निर्माण विभाग लखनऊ से देवरिया के अधीक्षण अभियंता वृत्त बनाये गए व केशरी प्रकाश, सहायक अभियन्ता (सिविल) (ज्येष्ठता क्रमांक के अन्तर्गत निर्माण खण्ड-2 (प्र0 प0), लोक निर्माण विभाग मऊ को पदोन्नति प्रदान करते हुए निर्माण खण्ड-2 (प्र0प0), उरई में होंगे तैनात

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा )शाशन स्तर से लोक निर्माण विभाग में व्यापक स्तर पर तबादला किया गया है जिसमे लोक निर्माण अनुभाग-8 लखनऊ से राजेश सिंह, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को स्टाफ आफिसर प्रोजेक्ट डायरेक्टर (एस0आरएपी0-2), लखनऊ से स्थानान्तरित करते हुए प्रान्तीय खण्ड, जौनपुर में तैनात किये गए । राजेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को प्रान्तीय खण्ड, जौनपुर से स्थानान्तरित करते हुए प्रतिनियुक्ति पर उ०0प्र८ एक्सप्रेसवेज इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) में भेजे गए ।
आशुत्तोष कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड-4 (कुम्भ), प्रयागराज से स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड-, वाराणसी का दायित्व दिया गया । मुनीष कुमार, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड-4, अयोध्या से स्थानान्तरित करते हुए प्रतिनियुक्ति पर तकनीकी सेल नियोजन विभाग का कार्य सौपा गया तो प्रदीप कुमार शरद, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को प्रान्तीय खण्ड, आगरा से स्थानान्तरित करते हुए प्रतिनियुक्ति पर उ0प्र0 एक्सप्रेसवेज इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) में तैनाती मिली । राज कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड-7, वाराणसी को निर्माण खण्ड, बलिया में कार्य देखेगे। देवेन्द्र वर्मा, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड, बलिया से प्रतिनियुक्ति पर उण0प्र0 एक्सप्रेसवेज इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) में भेजे गए ।

शैलेन्द्र कुमार सारस्वत, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को प्रान्तीय खण्ड, मेरठ से स्थानान्तरित करते हुए समग्र एवं अन्य ग्राम सम्पर्क खण्ड, लखनऊ में तैनात किये गए | सतेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड-2(प्रण्प0), बरेली से स्थानान्तरित करते हुए प्रान्तीय खण्ड, मेरठ में तैनात किये गए | मिथिलेश कुमार वर्मा, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को सेतु परिकल्पना खण्ड-3, लखनऊ से स्थानान्तरित करते हुए प्रान्तीय खण्ड, सीतापुर में तैनात किये गए। शशि भूषण सिंह, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड-3, गाजीपुर से स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड-4, अयोध्या में तैनात किये गए | प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को समग्र एवं अन्य ग्राम सम्पर्क खण्ड, लखनऊ से स्थानान्तरित करते हुए प्रान्तीय खण्ड, बहराईच में तैनात किये गए । राजवीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को प्रान्तीय खण्ड, बहराईच से स्थानान्तरित करते हुए कार्यालय प्रमुख अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ से सम्बद्ध किये गए । कृष्ण वीर, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को प्रान्तीय खण्ड, संभल से स्थानान्तरित करते हुए प्रान्तीय खण्ड, रामपुर में तैनात किये गए । ललित कुमार अग्रवाल, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को प्रान्तीय खण्ड, रामपुर से स्थानान्तरित करते हुए स्टाफ आफिसर, रामपुर वृत्त, रामपुर में तैनात किये गए। कुलदीप संत, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को स्टाफ आफिसर, रामपुर वृत्त, रामपुर से स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड-। (प्रण्प0), अमरोहा में तैनात किये गए । मो0 हारून, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड-2 (इण्नेण्बा0), सिद्धार्थनगर से स्थानान्तरित करते हुए प्रतिनियुक्ति पर तकनीकी सेल, नियोजन विभाग’ में तैनात किये गए । हंसाराम, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को सेतु परिकल्पना खण्ड-2, लखनऊ (मुख्यालय) से स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड-4, लखीमपुर खीरी में तैनात किये गए । सतीश कुमार रावत, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड-7, कानपुर देहात से स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड, रामपुर में तैनात किये गए । रमेश चन्द्र, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड, से स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड, अमेठी में तैनात किये गए | नरेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड भवन), आगरा से स्थानान्तरित करते हुए प्रान्तीय खण्ड, हापुड़ में तैनात किये गए । मलिखान, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को प्रान्तीय खण्ड, सीतापुर से स्थानान्तरित्त करते हुए रा0मा0 सेतु परिकल्पना खण्ड-, लखनऊ में तैनात किये गए । देवेन्द्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता (सिविल), उण्प्र0 एक्सप्रेसवेज इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) को स्थानान्तरित करते हुए प्रान्तीय खण्ड, आजमगढ़ में तैनात किये गए । सत्य कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को सेतु परिकल्पना खण्ड-4, लखनऊ (मुख्यालय) से स्थानान्तरित करते हुए प्रान्तीय खण्ड, कन्नौज में तैनात किये गए | देवपाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड भवन), मेरठ से स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड, बदायूं में तैनात किये गए । कैलाश कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता (सिविल), उण0प्र0 एक्सप्रेसवेज इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) को स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड, फिरोजाबाद में तैनात किये गए । हेमन्त कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड, रामपुर से स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड-, कानपुर देहात में तैनात किये गए | मनीष वर्मा, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को प्रान्तीय खण्ड, लखनऊ से स्थानान्तरित करते हुए सेतु परिकल्पना खण्ड-2, लखनऊ में तैनात किये गए । प्रवीण कुमार, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को प्रान्तीय खण्ड, गोरखपुर से स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड, चन्दौली में तैनात किये गए | ओंकार भारतीय, अधिशासी अभियन्ता (सिविल), उ0प्र0 एक्सप्रेसवेज इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) को स्थानान्तरित करते हुए राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, बस्ती में तैनात किये गए | मृगेन्द्र कुमार अनिल, अधिशासी अभियन्ता (सिविल), उण0प्र0 एक्सप्रेसवेज इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) को स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड, अम्बेडकर नगर में तैनात किये गए | मनीष कुमार, अधिशासी अभियन्ता (सिविल), उपशा को स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड (भवन), आगरा में तैनात किये गए । जैनु राम, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड, जौनपुर से स्थानान्तरित करते हुए प्रान्तीय खण्ड, संतरविदास नगर (भदोही) में तैनात किये गए । राजेश कुमार पुत्र श्री रामधनी, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को अधिशासी अभियन्ता (परिवादी, लखनऊ (मुख्यालय) से स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड, जौनपुर में तैनात किये गए | संजीव भीमराव, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को प्रान्तीय खण्ड, संतरविदास नगर (भदोही) से स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड-3 (प्रण्प0), लखनऊ में तैनात किये गए । अनिल कुमार जाटव, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड-, लखीमपुर खीरी से स्थानान्तरित करते हुए स्टाफ आफिसर, झांसी वृत्त, झांसी के पद पर तैनात किये गए । अरूण कुमार जयन्त, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड-3 (प्रण्प0), लखनऊ से स्थानान्तरित करते हुए रा0मा0 खण्ड, कानपुर में तैनात किये गए | अखण्डेश्वर प्रसाद, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को अधिशासी अभियन्ता क्षेत्र, लखनऊ (मुख्यालय) से स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड-2, कानपुर नगर में तैनात किये गए | अखिलेश्वर कुमार अरूण, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, अयोध्या से स्थानान्तरित करते हुए प्रा्तीय खण्ड, मैनपुरी में तैनात किये गए । विनोद प्रकाश सिंह, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड, इटावा से स्थानान्तरित करते हुए प्रान्तीय खण्ड, ललितपुर में तैनात किये गए | प्रभात सिंह चिरार, अधिशासी अभियन्ता (सिविल), उण0प्र0 एक्सप्रेसवेज इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) को स्थानान्तरित करते हुए सेतु परिकल्पना खण्ड-, लखनऊ में तैनात किये गए । प्रदीप कुमार चौरसिया, अधिशासी अभियन्ता (सिविल), उण्प्र0 एक्सप्रेसवेज इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) को स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड (भवन), मेरठ में तैनात किये गए । आशीष कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को स्टाफ आफिसर, सीतापुर-खीरी वुत्त, सीतापुर के पद से स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड, इटावा में तैनात किये गए । राजेश कुमार तिवारी, अधिशासी अभियन्ता (सिविल), उण0प्र0 एक्सप्रेसवेज इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) को स्थानान्तरित करते हुए राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, अयोध्या में तैनात किये गए । सुधीर कुमार भारद्वाज, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को प्रान्तीय खण्ड, मैनपुरी से स्थानान्तरित करते हुए प्रतिनियुक्ति पर उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लिए में तैनात किये गए । संजीव कुमार, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को प्रान्तीय खण्ड, मुरादाबाद से स्थानान्तरित करते हुए निर्माण खण्ड-, इटावा में तैनात किये गए | अवधेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को राएमा0 खण्ड, कानपुर से स्थानान्तरितत करते हुए निर्माण खण्ड गाजीपुर में तैनात किये गए । मो0 कामरान, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को स्टाफ आफिसर, भवन वृत्त, लखनऊ के पद से स्थानान्तरित करते हुए प्रतिनियुक्ति पर प्राविधिक सम्परीक्षा कोष्ठ, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में तैनात किये गए | रवीन्द्र जायसवाल, अधिशासी अभियन्ता (सिविल), उण०0्प्र0 एक्सप्रेसवेज इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) को स्थानान्तरित करते हुए अधिशासी अभियन्ता (परिवाद) लखनऊ में तैनात किये गए । मो0 नावेद अहमद खान, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को रोड एसेट मैनेजमेण्ट खण्ड, लखनऊ (मुख्यालय) के पद से स्थानान्तरित करते हुए प्रान्तीय खण्ड, मुरादाबाद में तैनात किये गए । सत्य नारायण, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को भवन परिकल्पना खण्ड-2, लखनऊ (मुख्यालय) से स्थानान्तरित करते हुए प्रतिनियुक्ति पर प्राविधिक सम्परीक्षा कोष्ठ, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में तैनात किये गए । सतीश कुमार, अधिशासी अभियन्ता (सिविल), उ0प्र० एक्सप्रेसवेज लखनऊ में तैनात किये गए | इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) को स्थानान्तरित करते हुए अधिशासी अभियन्ता (क्षेत्र) योगेश कौशिक, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को प्रान्तीय खण्ड, हापुड़ से स्थानान्तरित करते हुए प्रतिनियुक्ति पर प्राविधिक सम्परीक्षा कोष्ठ, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में तैनात किये गए । ज्येष्ठता कमांक के अन्तर्गत पदोन्नति प्रदान करते हुए सुदामा सिंह यादव, सहायक अभियन्ता (सिविल) प्रान्तीय खण्ड, लोकनिर्माण विभाग, संतरविदास नगर (भदोही) को अधिशासी अभियन्ता (सिविल) के पद राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, झांसी में तैनात किये गए । मनीष कुमार सिंह (ज्येष्ठता क्रमांक) अधिशासी अभियन्ता (सिविल) के पद पर पदोन्नति | अजीत कुमार सोनकर, सहायक अभियन्ता (सिविल) निर्माण खण्ड-2, लोक निर्माण विभाग, जौनपुर को अधिशासी अभियन्ता (सिविल) के स्टाफ आफिसर, रा0मा0 वृत्त, लखनऊ में तैनात किये गए । सत्यपाल, सहायक अभियन्ता (सिविल) सेतु परिकल्पना खण्ड-3, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ को उनसे कनिष्ठ अवधेश कुमार को अधिशासी अभियन्ता (सिविल) के पद पर निर्माण खण्ड (भवन), बस्ती में तैनात किये गए । शुभेन्दु सिंह, सहायक अभियन्ता (सिविल) पी0एम0जीएएसएवाई0, लोक निर्माण विभाग, सोनभद्र को अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को निर्माण खण्ड (भवन), बांदा में तैनात किये गए । मनोज कुमार, सहायक अभियन्ता (सिविल) प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, संतकबीर नगर को अधिशासी अभियन्ता (सिविल) तैनात किये गए । चन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियन्ता (सिविल) प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, सिद्धार्थ नगर को अधिशासी अभियन्ता (सिविल) भवन परिकल्पना खण्ड-2, लखनऊ में तैनात किये गए । विजय बहादुर यादव, सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड-१,लोक निर्माण विभाग, बहराईच को अधिशासी अभियन्ता (सिविल) रोड एसेट मैनेजमेंट खण्ड, लखनऊ में तैनात किये गए । विजय कुमार, सहायक अभियन्ता (सिविल) प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, चित्रकूट को अधिशासी अभियन्ता (सिविल) प्रतिनियुक्ति पर उ0प्र0 एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) में तैनात किये गए। जितेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता (सिविल) निर्माण खण्ड-3, लोक निर्माण विभाग, मैनपुरी को अधिशासी अभियन्ता (सिविल) प्रतिनियुक्ति परप्राविधिक सम्परीक्षा कोष्ठ, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में तैनात गए । विकास सिंह, सहायक अभियन्ता (सिविल) राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ को अधिशासी अभियन्ता (सिविल) आईएटी0 मैनेजमेंट एवं प्लानिंग सेल, लखनऊ में तैनात किये गए । अशोक कुमार पुत्र स्व० जी0 राम, सहायक अभियन्ता (सिविल) प्रान्तीय खण्ड, अलीगढ़ को अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को स्टाफ आफिसर, कानपुर वृत्त, कानपुर में तैनात किये गए साथ ही सम्बंधित को निर्देशित भी किया गया है कि वे प्रतिस्थानी कि प्रतीक्षा किये बिना नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण कर शाशन व प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग लखनऊ को उपलब्ध करायेगे ।