Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रशिक्षणो से महिला प्रधानों के विश्वास में होगी वृद्धि

प्रशिक्षणो से महिला प्रधानों के विश्वास में होगी वृद्धि

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड देवरिया सदर,भलुअनी एवं बरहज के महिला प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन विकास खण्ड देवरिया सदर सभागार में किया गया। इस अवसर पर महिला प्रधानों को संबोधित करते हुए उप निदेशक गोरखपुर मंडल हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा कि महिला प्रधानों को अपने अधिकारों को समझने के साथ-साथ अपनी ग्राम पंचायत की बैठकों में उपस्थित रहकर अपने सुझाव देने की आवश्यकता है इसी निमित्त यह प्रशिक्षण कराया जा रहा हैं, जिससे की वे अधिकार एवं कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षणो से महिला प्रधानों में विश्वास की वृद्धि होगी तथा निर्णय लेने की क्षमता में विकास होगा। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर कुशीनगर के सहप्रबंधक बृजेश नाथ त्रिपाठी ने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है जबकि निर्णय लेने में उनकी संख्या सीमित है ऐसे में ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण देकर उनके अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास करना ही प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य है।
जिससे वह अपने ग्राम पंचायत के विकास की योजनाओं का निर्माण कर सके।
राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने जेंडर आधारित भेदभाव तथा संचार के वीडियो पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ होने वाले हिंसा का मूल कारण जेंडर आधारित भेदभाव ही है।
हमें अपने निर्णय में भी महिलाओं के परामर्श लेने चाहिए उन्होंने संचार के विषय पर चर्चा किया।
वरिष्ठ प्रशिक्षक आशुतोष दुबे ने ग्राम पंचायत विकास योजना के संदर्भ में विस्तार से चर्चा किया उन्होंने ग्राम पंचायत विकास योजना के पांचो चरण वातावरण निर्माण परिस्थितियों का विश्लेषण तथा आवश्यकता और समस्याओं की पहचान के साथ-साथ ड्राफ्ट प्लान बनाना और वित्तीय स्वीकृति पर विस्तार से चर्चा किया।
जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार ने कहा कि विकास खण्ड स्तर पर महिला प्रधानों का प्रशिक्षण चलाया जा रहा है जो ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायतों के विकास की नई पटकथा लिखेगा तथा ग्राम पंचायतें सशक्तिकरण की तरफ अग्रसर होंगी।
सभी ग्राम प्रधान स्वच्छ भारत मिशन से जुड़कर के अपने गांव को स्वच्छ और हरित गांव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि आवास के लिए हो रहे सर्वे में कोई भी लाभार्थी ना छूटे इसलिए सभी महिला प्रधानों की भी बराबर के हिस्सेदारी होनी चाहिए।
इस अवसर पर सभी ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र देकर तथा माला पहनकर स्वागत किया गया।
ब्लॉक प्रमुख पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से महिलाये आत्मनिर्भर बनेगी।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी भटनी विंध्याचल सिंह,देवरिया सदर चंद्र प्रकाश मिश्र,चन्द्र भूषण मणि,देवेन्द्र पटेल, राजेश राय, अनिल चौबे, धीरेन्द्र सागर आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान प्रियंका गुप्ता ग्राम प्रधान सुने वाला का मेरा भाई एवं सुमन पांडे ने उपनिदेशक को बुके देकर स्वागत किया तथा इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगीता देवी, अनीता देवी, अल्पना कुशवाहा, रामवती देवी, द्रोपती देवी ,नीलम देवी, चिंता देवी आदि उपस्थित महिला प्रधान उपस्थित रही।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक अजय पांडे, विनय तिवारी,कमलेश दुबे तथा पवन राय, हरिपाल यादव, विनय पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments