March 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

परिवार नियोजन कार्यशाला में मास्टर कोच हुए सम्मानित, स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन पर जोर

स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता तक पहुँचाना ही असली सफलता – सीएमओ

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। परिवार नियोजन कार्यक्रम की प्रगति और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएसआई इंडिया के सहयोग से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर परिवार नियोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले मास्टर कोचेस को सम्मानित किया गया। कार्यशाला का आयोजन शहर के एक स्थानीय होटल में किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि और विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान पिछले चार वर्षों में हुई प्रगति और आंकड़ों में आए सुधार पर चर्चा की गई और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राहुल सिंह और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.के. यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. राहुल सिंह ने कहा, “स्वास्थ्य विभाग के लोगों को केवल डाटा और इंडिकेटर से संतुष्ट नहीं रहना चाहिए, बल्कि सेवाओं को आम जनता तक पहुँचाकर कार्यक्रम को सफल बनाना ही असली लक्ष्य होना चाहिए।” अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.के. यादव ने पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि, “संस्था के सहयोग से शहरी क्षेत्रों में परिवार नियोजन सेवाएं अधिक गुणवत्तापूर्ण हुई हैं और इन सेवाओं को अपनाने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।”
उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन में शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठकों का अहम योगदान रहा है, जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों ने मिलकर सहयोग दिया है।कार्यक्रम के दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मास्टर कोचेस को सम्मानित किया गया। संस्था ने समय-समय पर आशा कार्यकर्ताओं, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्टाफ और जिला महिला चिकित्सालय के कर्मचारियों की क्षमतावृद्धि में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। पीएसआई इंडिया की सीनियर मैनेजर प्रोग्राम ईप्शा सिंह और जनपद प्रतिनिधि केवल सिंह सिसोदिया ने संस्था के शहरी स्वास्थ्य और परिवार नियोजन कार्यक्रमों में योगदान के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर की चुनौतियों को पार करते हुए किस तरह परिवार नियोजन कार्यक्रम में सुधार लाया गया है। उन्होंने प्रतिवर्ष आंकड़ों में आई प्रगति को साझा करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिले सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया। जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर संतोष सिंह, डीईआईसी मैनेजर अरविंद वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वकील अली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविंद्र नाथ सहित अन्य विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन सहायक शोध अधिकारी सुनील सिंह ने किया, जिन्होंने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं और उपलब्धियों की जानकारी साझा की। शहरी स्वास्थ्य मिशन के जिला कोऑर्डिनेटर देवेंद्र प्रताप ने कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी तरह के प्रयास जारी रखने की बात कही। इस कार्यशाला में डूडा, बेसिक शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, पीएसआई इंडिया से प्रियंका सिंह, सीएमओ ऑफिस के कर्मचारी, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों का स्टाफ और आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।