December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ब्लॉक के ग्राम पंचायतों को क्षय रोग से मुक्त को लेकर ग्राम प्रधान व सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ब्लॉक सभागार लार में टीबी मुक्क्त ग्राम पंचायत करने को लेकर शुक्रवार को बीडीओ राजेश बहादुर सिंह ने सभी अधिकारी, ग्राम प्रधानों, सेक्रेटरी को टीबी मुक्त पंचायत का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में गांवों को टीबी मुक्त करने को लेकर अधिकारी, ग्राम प्रधान व सचिवों को जानकारी दी गई और प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टर बी वी सिंह ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्षयरोग की लक्षण से सम्बंधित संदिग्ध व्यक्ति को खोजना है और आशा के माध्यम अस्पताल ले जाकर टीबी की जांच करनी है। बताया गया कि मरीज को भारत सरकार के द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ किस प्रकार से ग्राम प्रधान के सहयोग से दिलाना है। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान व आशा के माध्यम से ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त किया जाएगा और ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त कराने के संकल्प के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बीडीओ राजेश बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए सभी कर्मचारीयों को तन्यता से काम करने के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आदेश को पालन करना चाहिए। इस प्रशिक्षण के दौरान एडीओ पंचायत सुनील कुमार सिंह, क्षयरोग पर्यवेक्षक, डॉ बी वी सिंह, डॉ विपिन कुमार, ग्राम प्रधान आस नारायण सिंह, देवी पत्नी अशोक यादव, मन्नू गुप्ता, मनिन्द्र तिवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी हरेन्द्र मौर्या, रामेश्वर प्रताप सिंह, सुनील मिश्र, सुमित मिश्र, अल्पना सिंह, इरसाद आलम, ईश्वर मिश्र, संदीप यादव, अमरजीत प्रसाद, राजेन्द्र यादव, सत्यप्रकाश पांडेय, डीएमएम पंकज सिंह आदि ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी एवं कर्मचारी सहित अन्य मौजूद रहे।