July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सरकारी खरीद हेतु ई- मार्केटप्लेस (जेम) का प्रशिक्षण संपन्न

क्रेताओं की सुलभता हेतु समय-समय पर जानकारी दी जाएगी।
सभी आहरण- वितरण अधिकारी आईडी पासवर्ड को सुरक्षित रखें।

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।भारत सरकार द्वारा सरकारी खरीद हेतु विकसित ई-मार्केटप्लेस (जेम) के माध्यम से खरीदारी करने वाले क्रेताओं की सुलभता बढ़ाने हेतु समय-समय पर उपलब्ध करायी जाने वाली नवीन सुविधाओं व जेम पोर्टल पर समय-समय पर हो रहे परिवर्तनों की जानकारी प्रदान करने एवं पोर्टल के प्रयोग में आ रही कठिनाईयों के निवारण हेतु राज्य जेम प्रकोष्ठ लखनऊ द्वारा जनपद में प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर, धनेवा घनेई, में अपराह्न 01:00 बजे आरम्भ हुआ। जिसमे प्रवीण वाधवानी, नोडल अधिकारी जेम उत्तर प्रदेश व आर्य श्रेष्ठ सहायक नोडल अधिकारी जेम उत्तर प्रदेश द्वारा सभी विभागों के आहरण-वितरण अधिकारियों को जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदारी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। दोनों अधिकारियों ने जेम के माध्यम से खरीदारी के दौरान आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, मुख्य कोषाधिकारी शालिग्राम, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य कोषाधिकारी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सभी आहरण-वितरण अधिकारी अपने आईडी व पासवर्ड को गुप्त रखें, ताकि जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदारी में उनका दुरुपयोग न होने पाए। खरीदारी की प्रक्रिया क्रय समिति के माध्यम से ही आरम्भ करें। उन्होंने उद्योग विभाग को कार्यशाला आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं नियमित अंतराल पर होती रहें, ताकि आहरण-वितरण अधिकारी जानकारी के आभाव में कोई गलती न करें।
कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए उपायुक्त उद्योग ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया और जेम के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के लिए जेम के माध्यम से खरीदारी इसीलिए पूरी प्रक्रिया को समझाने और जेम के संदर्भ में प्रश्नों का जवाब देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
कार्यशाला में डीआईओएस अमरनाथ राय, डीआईओ एनआईसी मनोज कुमार, जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, कमाण्डेन्ट होमगार्ड विन्घ्याचल सहित सभी विभागों के आहरण-वितरण अधिकारी व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।