
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय फल संरक्षण केन्द्र महराजगंज द्वारा दो दिवसीय फल संरक्षण प्रशिक्षण शिविर ग्राम ग्राम पंचायत चैनपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान चंद्रभान विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण सामग्रियों का वितरण केन्द्र प्रभारी राज किशोर सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में 30 महिला प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। विशेषज्ञों द्वारा फलों के संरक्षण, सब्जियों के मूल्य संवर्द्धन, वैज्ञानिक पैकेजिंग, व आधुनिक प्रसंस्करण विधियों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीरेंद्र त्रिपाठी विशेषज्ञ ने अपने संबोधन में कहा कि फल संरक्षण की तकनीक से कृषक अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। साथ ही फल एवं सब्जियों को सुरक्षित कर बाजार तक पहुंचाने में भी आसानी होगी। कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी शिब्बन लाल वर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में पूर्व प्रधान देवेंद्र नाथ द्विवेदी द्वारा आभार ज्ञापित किया गया । इस दौरान दिनेश विश्वकर्मा,दिलीप,संजय विश्वकर्मा,अंबालिका चौरसिया, सुशील चौरसिया,चंदू चौरसिया, खालिद अंसारी,परमेश्वर वर्मा,उदयभान, मानिक, वीरेंद्र कुमार चौरसिया, अवधेश, बांकेलाल, श्रवण, रोहित यादव, बृजभूषण वर्मा, इंग्लेश, संतोष विश्वकर्मा, अजय कुमार, बबलू, दीपक, संजय विश्वकर्मा, धीरज कुमार वर्मा, मिथिलेश, अजय कुमार, संतोष, ओंकार, सदानंद,राम प्रवेश, उषा ,उपेंद्र विश्वकर्मा, रामसजीवन, उमेश, सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।