
वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा ) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतू 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस में 01
जुलाई, 2025 से रांची से तथा 02 जुलाई, 2025 से बनारस से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया
जायेगा।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाये जाने के फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शनययान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा जी.एस.एल.आर.डी. श्रेणी के 02 कोचों
सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।
More Stories
जर्जर भवन बना खतरा, 151 बच्चों की जिंदगी पर मंडरा रहा संकट
देवरिया पुलिस ने तीन आरोपितों पर गुण्डा एक्ट के तहत की कार्रवाई
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत