दर्दनाक घटना : महिला ने दो बच्चों संग तालाब में लगाई छलांग, तीनों की मौत - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दर्दनाक घटना : महिला ने दो बच्चों संग तालाब में लगाई छलांग, तीनों की मौत

मधेपुरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता गांव में रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। गांव की रहने वाली आशा देवी (25) ने अपने दो छोटे बच्चों कृति कुमारी (2) और रियांशु कुमार (1) के साथ तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मुताबिक, दोनों बच्चों के शव तालाब से बरामद कर लिए गए थे, जबकि महिला का शव रविवार सुबह मिला। मृतका आशा देवी, राकेश कुमार यादव (रौता वार्ड-11 निवासी) की पत्नी थी। राकेश तीन महीने पहले मजदूरी के लिए पंजाब गए हुए हैं।

परिवार और ग्रामीणों के अनुसार, महिला अपने सास-ससुर से अलग रहती थी। ससुर ने बताया कि सुबह जब वे घर लौटे तो दरवाजा बंद मिला और घर के भीतर आग लगी हुई थी। इसी बीच पड़ोसियों ने तालाब से बच्चों के शव मिलने की सूचना दी।

सूत्रों का कहना है कि महिला का पति से फोन पर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी आक्रोश में उसने यह चरम कदम उठाया। मृतका के पति से फिलहाल संपर्क नहीं हो पाया है। पड़ोसी पूनम देवी ने बताया किआशा देवी बच्चों को लेकर कहीं जाने की तैयारी कर रही थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद तालाब से शव मिलने की खबर आई।

घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।