Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedसड़क हादसे में वृद्धा की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में वृद्धा की दर्दनाक मौत

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) गोरखपुर से दवा कराकर वापस घर लौट रहे एक वृद्धा को शनिवार की रात कमाण्डर ने ठोकर मार दिया। हादसे में वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तरकुलवां थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव की रहने वाली चन्द्रावती देवी 72 वर्ष पत्नी गेंदालाल जायसवाल गोरखपुर से दवा कराकर वापस घर लौट रही थी।अभी वह पथरदेवा मेन मार्ग पर खड़ी थी।उसी दौरान बघौचघाट की तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार कमाण्डर वाहन ने वृद्धा को जोरदार ठोकर मार दिया।हादसे में चन्द्रावती गम्भीर रूप से घायल हो गयीं।मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले गए।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उधर मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments