
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को अमन पब्लिक स्कूल के सामने एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्लास्टर का काम कर रहे मजदूर विजय शर्मा (35 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, विजय शर्मा सवरेजी, थाना रामपुर कारखाना के रहने वाले थे और दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। शनिवार को वे विजय प्रशांत सिंह के मकान में प्लास्टर का काम कर रहे थे, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए। तेज करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह बच नहीं सके। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी और छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।