निर्माणाधीन गोदाम में दर्दनाक हादसा, सेफ्टी टैंक में उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत, दो गंभीर - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निर्माणाधीन गोदाम में दर्दनाक हादसा, सेफ्टी टैंक में उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत, दो गंभीर

मधेपुरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस केंद्र के पास शनिवार को एक निर्माणाधीन गोदाम में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सेफ्टी टैंक में सेटरिंग खोलने उतरे चार मजदूरों में से दो की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी टैंक में उतरे मजदूर जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए। पहले एक मजदूर नीचे उतरा, लेकिन देर तक बाहर न आने पर दूसरा और फिर बाकी दो मजदूर भी उसे बचाने के लिए टैंक में उतर गए। इस दौरान चारों बेहोश हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकाला। दो मजदूरों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी दो का इलाज जारी है।

घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मजदूरों की सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं, इसकी भी जांच होगी।