Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedइस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर यातायात परामर्श, कई मार्गों पर लगेंगी रोक

इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर यातायात परामर्श, कई मार्गों पर लगेंगी रोक

दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) यातायात पुलिस ने ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में शनिवार को होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान संभावित भारी भीड़ को देखते हुए यात्रा परामर्श जारी किया है।

परामर्श के अनुसार, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सड़कें बंद की जाएंगी, मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। कैप्टन गौड़ मार्ग और संत नगर लाल बत्ती के बीच राजा धीर सेन मार्ग पर केवल पैदल आवाजाही की अनुमति होगी। वाहन चालकों को कैप्टन गौड़ मार्ग, आउटर रिंग रोड, महात्मा गांधी मार्ग और लाला लाजपत राय मार्ग जैसे वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।

श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन, खासतौर पर दिल्ली मेट्रो का उपयोग करें। मेट्रो से आने वाले लोग एनएसआईसी ओखला मेट्रो स्टेशन पर उतरकर कैप्टन गौड़ मार्ग होते हुए मंदिर पहुंच सकते हैं। यातायात पुलिस ने लोगों से पहले से यात्रा की योजना बनाने और मार्ग में लगे संकेतों व पुलिस निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments