May 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चोरी की वारदातों से दहशत में व्यापारी, सीसीटीवी में कैद हुई ओढ़नी वाली महिला

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत सिकन्दरपुर में इन दिनों दुकानों में हो रही चोरियों से व्यापारी वर्ग में भारी दहशत का माहौल है। हाल ही में एक जनरल स्टोर की सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध महिला को चोरी करते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया है। महिला अपने चेहरे को ओढ़नी से पूरी तरह ढंके हुए थी और अन्य ग्राहकों की तरह सामान्य रूप से दुकान में घूम रही थी। फुटेज में उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी नजर आया है, जो संभवतः उसका सहयोगी हो सकता है। दुकानदारों के अनुसार, महिला की मौजूदगी के दौरान किसी प्रकार की कोई असामान्यता महसूस नहीं हुई। लेकिन सामान की गिनती करने पर कई आइटम्स के गायब होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद सीसीटीवी की जांच की गई। व्यापारियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ हफ्तों से नगर में इस प्रकार की वारदातें लगातार हो रही हैं, जिसमें अक्सर महिलाएं ही संदिग्ध पाई गई हैं। कई मामलों में लोगों को सोने की गुल्ली, चमत्कारी अंगूठी और अन्य लालच देकर ठगा भी गया है। स्थानीय व्यापार संघ ने इस बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। संघ के सदस्यों ने कहा है कि यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।वहीं, पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिला की पहचान की जा रही है और उसे जल्द ही पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने आम नागरिकों और व्यापारियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
नगर में इस प्रकार की घटनाओं ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि आम लोगों के विश्वास को भी झटका दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन कितनी जल्दी और प्रभावी कार्रवाई कर इन घटनाओं पर रोक लगाने में सफल होता है।