Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगरापर्यटन मंत्री आगरा, मैनपुरी एवं फिरोजाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में लेगे भाग

पर्यटन मंत्री आगरा, मैनपुरी एवं फिरोजाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में लेगे भाग

आगरा (राष्ट्र की परम्परा )उ0प्र0 के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्जयवीर सिंह 14 अक्टूबर 2022 को आगरा, मैनपुरी एवं फिरोजाबाद के भ्रमण पर प्रस्थान कर रहे हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री प्लखनऊ से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे महाजन भवन, जयपुर हाउस, आगरा पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा अपरान्ह् 02 बजे आर0के0 पैलेस रोहता चौराहा ग्वालियर रोड, आगरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके उपरान्त जयवीर ंसिंह अपरान्ह 03ः30 बजे ताज होटल आगरा में आयोजित एक महापंचायत में शामिल होंगे एवं अपने निजी आवास सिरसागंज, फिरोजाबाद में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 15 अक्टूबर को पूर्वान्ह् 09ः15 बजे शिविर कार्यालय मैनपुरी में जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा नामित नोडल अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिये गये हैं। इसके उपरान्त अपरान्ह् 02 बजे शिवसदन कोठी, प्राइमरी स्कूल के सामने आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। बिछवा रोड, जूनियर हाईस्कूल के पास करीमगंज, मैनपुरी में श्री श्री 1008 सियाराम दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा स्थापित 85वॉ श्री आदर्श रामलीला के आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग भी करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments