
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) आस्था का महापर्व छठ को श्रद्धालु महिलाएं घाटों पर कुशलता पूर्वक मनाए, जनपद के आला अधिकारी राप्ती नदी के तट पर छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
राजघाट के राप्ती नदी पर रामघाट व गोरखनाथ धाम घाट, रामगढ़ ताल साहित्य अन्य घाटों पर बनाए गए छठ व्रती महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए, जहां एनडीआरफ एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम घाटो पर रविवार को शाम से सोमवार के सुबह तक मौजूद रहकर अपने-अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए निरीक्षण करेंगे जहां किसी प्रकार की अनहोनी होने की घटना ना हो सके।
घाटों पर साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा, लाइटिंग, खतरे के निशान पर बैरिकेडिंग आदि लगाई गई हैं और किसी चिकित्सकीय आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने घाटों पर पुख्ता व्यवस्था की है, ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इस दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार, आईजी रेंज जे रविंद्र गौड़, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, अपर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, निरंकार सिंह, शिवपूजन यादव, संजय चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
विपक्ष ला सकता है सीईसी ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव
लातेहार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास में आग, 25 छात्राएं बाल-बाल बचीं
लोकसभा में हंगामा, अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को दी चेतावनी