
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) जिला प्रशासन व सदर तहसील के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 13 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कुल कालेज के बच्चो ने नुक्कड़ नाटकों के द्वारा आम आदमी को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा जनपद के आला अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों ने निष्पक्ष निर्भीक इमानदारी से मतदान करने की शपथ लिया, की “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे, तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। इस दौरान अप निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु, प्रधानाचार्य सेंटर डियूज कालेज रैना सेमुई, एसडीएम न्यायिक केंपियरगंज कुंवर सचिन सिंह, तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह, नायब तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा, नायब तहसीलदार विकास कुमार, नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार अरविंद पाण्डेय, सहायक निर्वाचन अधिकारी जे एन मौर्य सहित सदर तहसील के कानूनगो लेखपाल व कर्मचारी तथा आए हुए विद्यालयों के प्रधानाचार्य गण मौजूद रहे। इस दौरान नए मतदाताओं को मतदाता आईडी कार्ड वितरण कर बी एल ओ तथा सुपरवाइजर को समानित किया गया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस